बेंगलोर, 7 मई (CRICKETNMORE): बल्ले से लगातार रनों की बारिश करने वाले विराट कोहली (नाबाद 102) की तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए लीग के 35वें मैच में बेंगलोर ने पुणे द्वारा दिए गए 192 रनों के विशाल लक्ष्य को बौना साबित करते हुए उसे 19.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए इस सत्र के अपने दूसरे शतक में 56 गेंदों का सामना किया और सात चौके और इतने ही छक्के लगाने के साथ ही पहले विकेट के लिए के.एल.राहुल (38) के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की। राहुल ने अपनी अहम पारी में 35 गेदें खेलते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया।
कोहली को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ दे मैच चुना गया।