बेंगलुरू, 12 अप्रैल | पहले बल्लेबाजों फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में मंगलवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नकुसान पर 227 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी।
हैदराबाद के डेविड वार्नर पूरे मैच में बेंगलोर के खिलाफ अकले लड़ते नजर आए। 228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के कप्तान वार्नर (58) ने शुरू से ही बेंगलोर के गेंदबाजों पर प्रहार किए। वार्नर ने शिखर धवन (8) के साथ पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 35 रन जोड़े। इस साझेदारी में ज्यादा रन वार्नर ने ही बनाए थे। धवन को ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ने पवेलियन भेजा।
पूरा स्कोरकार्ड- बेंगलुरू बनाम हैदराबाद
वार्नर एक छोर पर खड़े होकर तेज खेल खेल रहे थे। धवन के बाद आए मोइसिस हेनरिक्स (19) ने वार्नर का साथ दिया और एक-एक रन लेकर स्ट्राइक वार्नर को देते रहे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।