डिविलियर्स और कोहली के विराट प्रदर्शन के आगे मुंबई पस्त
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आज मुंबई में खेले गए पहले आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को आसानी से 39 रनों से मात दे दी।
10 मई, मुंबई (CRICKETNMORE) एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आज मुंबई में खेले गए पहले आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को आसानी से 39 रनों से मात दे दी।
स्कोर कार्ड⇒ मुंबई बनाम बेंगलुरू
Trending
मैन ऑफ द मैच एबी डिविलियर्स ने केवल 59 गेंद पर 4 छक्के औऱ 19 चौके की सहायता से 133 रन की लाजबाव पारी खेली । डिविलियर्स के साथ – साथ विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया और 50 गेंद पर 82 रन ठोक दिए। कोहली ने अपनी पारी में 4 छक्के औऱ 6 चौके जमाए। कोहली ओर डिविलियर्स ने दूसरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 215 रन की पार्टनरशिप करी।
235 रन के विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मुंबई के तरफ से सिर्फ लेंडन सिमंस ने 53 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की सहायता से 68 रन का योगदान दिया और काइरोन पोलार्ड ने 24 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा केवल 15 रन ही बना सके। बेंगलुरू के गेंदबाज हर्षल पटेल ने 2 विकेट चटकाए तो मिशेल स्टार्क और युजवेंद्र चहेल को 1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा।