Advertisement
Advertisement
Advertisement

डिविलियर्स और कोहली के विराट प्रदर्शन के आगे मुंबई पस्त

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आज मुंबई में खेले गए पहले आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को आसानी से 39 रनों से मात दे दी।

Advertisement
MIvRCB
MIvRCB ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 10, 2015 • 02:54 PM

10 मई, मुंबई (CRICKETNMORE) एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत आज मुंबई में खेले गए पहले आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को आसानी से 39 रनों से मात दे दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 10, 2015 • 02:54 PM

स्कोर कार्ड⇒ मुंबई बनाम बेंगलुरू 

Trending

मैन ऑफ द मैच एबी डिविलियर्स ने केवल 59 गेंद पर 4 छक्के औऱ 19 चौके की सहायता से 133 रन की लाजबाव पारी खेली । डिविलियर्स के साथ – साथ विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया और 50 गेंद पर 82 रन ठोक दिए। कोहली ने अपनी पारी में 4 छक्के औऱ 6 चौके जमाए। कोहली ओर डिविलियर्स ने दूसरी विकेट के लिए रिकॉर्ड 215 रन की पार्टनरशिप करी।

235 रन के विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। मुंबई के तरफ से सिर्फ लेंडन सिमंस ने 53 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की सहायता से 68 रन का योगदान दिया और काइरोन पोलार्ड ने 24 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा केवल 15 रन ही बना सके। बेंगलुरू के गेंदबाज हर्षल पटेल ने 2 विकेट चटकाए तो मिशेल स्टार्क और  युजवेंद्र चहेल को 1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा। 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement