Advertisement
Advertisement
Advertisement

बेंगलुरू की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी

बेंगलुरू/29 अप्रैल (CRICKETNMORE) । एबी डि विलियर्स (57) और सरफराज खान के धमाकेदार नाबाद 45 रन की बदौलत बने 200 रन के विशाल स्कोर पर बारिश ने पानी फेर दिया।

Advertisement
Match Called Off
Match Called Off ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2015 • 06:40 PM

बेंगलुरू/29 अप्रैल (CRICKETNMORE) । एबी डि विलियर्स (57) और सरफराज खान के धमाकेदार नाबाद 45 रन की बदौलत बने 200 रन के विशाल स्कोर पर बारिश ने पानी फेर दिया। बेंगलुरू की पारी का अंत होते ही बारिश शुरू गई जिसके चलते अंत में मैच रद्द करने का फैसला किया गया और इसके साथ ही दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2015 • 06:40 PM

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू की शुरूआत खराब रही और गेल(10) समेत कोहली(1) 19 रन के अंदर आउट हो गए। इसके बाद एबी डिविलियर्स औऱ मनदीप सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया औऱ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला। एबी डिविलियर्स ने 57 रन की पारी खेली औऱ दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुए। डिविलियर्स ने 45 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की सहायता से 57 रन का योगदान दिया तो वहीं मनदीप सिंह (27) को स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया। दिनेश कार्तिक और सरफराज खान ने मिलकर बेंगलुरू की पारी को 200 के समीप पहुंचाने में खास भुमिका अदा की। खासकर सरफराज खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे बेंगलुरू की टीम बड़े स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हो गई।  सरफराज खान ने 21 गेंद पर 6 चौके औऱ 1 छक्के की मदद से विस्फोटक 45 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने भी 18 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया जिससे बेंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन का विशालकाय स्कोर राजस्थान के सामने रखा।

Trending

गेंदबाजी में टिम साउथी ने 2 विकेट झटके तो धवल कुलकर्णी को 1 विकेट मिला। स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 1 विकेट अपने खाते में डाले।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement