1 मई, (CRICKETNMORE)। हार्दिक पांड्य़ा की शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बनाने दिए। स्कोरकार्ड
हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और क्विंटन डी कॉक (7) के रूप में कुल 38 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद मनन वोहरा ने बड़े शॉट्स लगाकर 31 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। लेकिन वह मयंक मार्कंडे का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हार्दिक ने बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन कर डी विलियर्स को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मैकुलम ने 25 गेंदों में 37 रन और कोहली ने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।