Advertisement

IPL 2025: आरसीबी ने बनाया महारिकॉर्ड, आईपीएल प्लेऑफ इतिहास की सबसे तेज जीत दर्ज की 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  ने गुरुवार (29 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS)  को 8 विकेट से हरा दिया। इसके...

Advertisement
Royal Challengers Bengaluru creates history in Qualifier 1 of IPL 2025 vs Punjab Kings
Royal Challengers Bengaluru creates history in Qualifier 1 of IPL 2025 vs Punjab Kings (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 29, 2025 • 11:06 PM
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  ने गुरुवार (29 मई) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS)  को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी ने फाइनल में एंट्री कर ली है और टीम ने चौथी बार यह कारनामा किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 29, 2025 • 11:06 PM
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 14.1 ओवर में 101 रन बनाए। जिसमें मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन की पारी खेली। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें फिल सॉल्ट ने 27 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली।

सबसे तेज जीत

आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज हो गया है। आरसीबी 10 ओवर यानी 60 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की। इससे पहले आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीता था। 

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा जीत

Also Read: LIVE Cricket Score

आरसीबी की आईपीएल 2025 में यह दसवीं जीत है और यह दूसरी बार है जब एक सीजन में टीम ने इतनी जीत हासिल की है। इससे पहले आईपीएल 2011 में भी आरसीबी ने दस मैच जीते थे और टीम उस सीजन भी फाइनल में पहुंची थी। 

ऐसा करने वाली पहली टीम

आरसीबी आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने प्लेऑफ मुकाबले में विरोधी टीम को 15 ओवर के अंदर ऑलआउट करने का कारनामा किया है। 

Advertisement
Advertisement