वॉर्नर का धवन का पोलार्ड का, सबका रिकॉर्ड तोड़ गए King Kohli... CSK के खिलाफ धमाल मचाकर एक साथ तोड़े (Virat Kohli Record)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते शनिवार, 03 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 33 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 62 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि अपनी इस पारी के दम पर विराट ने एक साथ कई महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।
विराट ने तोड़ा पोलार्ड का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बेंगलुरु के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों को 5 छक्के जड़े जिसके बाद अब वो आईपीएल के इतिहास में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 34 मैचों में 48 छक्के हो गए हैं, जिसके साथ उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पछाड़ा है। पोलार्ड ने CSK को 23 इनिंग में 44 छक्के ठोके थे।