RP Singh 4/13 against South Africa in super 8s of 2007 T20 WC (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में जितना बोलबाला बल्लेबाजों का रहा है उतना गेंदबाजों का भी। जिस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 गेंदों पर 6 छक्का जमाया उसी वर्ल्ड कप में भारत के तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अहम मुकाबले में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्विंग और सटीक लाइन लेंथ से धराशाई कर दिया है।
साल 2007 में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारत ने सुपर 8 मुकाबले में ग्रीम स्मिथ की अगुवाई वाली अफ्रीका को 37 रनों से हरा दिया।
इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा भले ही बल्लेबाजी के बादशाह रहे और 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली लेकिन गेंदबाजी में आरपी सिंह ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब छकाया।