टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए 2021 का साल अब तक कुछ खास नहीं गया है। विराट कोहली ने 2021 में अब तक खेले गई 10 टेस्ट पारी मे 27.1 की मामूली औसत के साथ महज 637 रन बनाए हैं। वहीं 2020 में टेस्ट की 6 पारी में 19.3 की औसत से उनके बल्ले से महज 283 रन निकले हैं।
विराट कोहली जैसे कैलिबर के बल्लेबाज मैदान पर इस तरह से स्ट्रगल करें ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर रियान पराग (Riyan Parag) का ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।। रियान पराग का ट्वीट वायरल हो चुका है और अधिकांश फैंस उनको इस ट्वीट के लिए खरी-खरी सुना रहे हैं।
19 वर्षीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर लिखा, 'बटन बंद और कॉलर डाउन विराट कोहली को देखकर पुरानी वाली वाइब नहीं आ रही है।' रियान पराग के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'चुप कर भाई।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' रियान पराग पहले खुदको शीशे में देख लो फिर किंग कोहली के बारे में अपना मुंह खोलना।'
Chup kar Bhai
— Ash (@Harvey_heritage) August 12, 2021
Riyan parag first look yourself in the mirror then open ur mouth against our king kohli
— @imsaiivisrk (@Saiveee1) August 12, 2021