युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने (Image Source: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रविवार (2 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन केर 4 विकेट हासिल किए और मयंक अग्रवाल,हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार को अपना शिकार बनाया। इसके सथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
चहल टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मयंक को आउट करते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के लए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 288 विकेट दर्ज हैं।