युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रविवार (2 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से...
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रविवार (2 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चहल ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन केर 4 विकेट हासिल किए और मयंक अग्रवाल,हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार को अपना शिकार बनाया। इसके सथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
Trending
चहल टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मयंक को आउट करते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के लए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनके नाम 288 विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल में दूसरे नंबर पर
चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर चहल के 170 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा की बराबकी की। संन्यास ले चुके मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं। ड्वेन ब्रावो ही इस लिस्ट में अब चहल से आगे हैं, जिन्होंने 183 विकेट लिए हैं।
Two Superstars Of RR!#CricketTwitter #IPL2023 #SRHvRR #MIvRCB #JosButtler #YuzvendraChahal pic.twitter.com/Oy1DWmghTt
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 2, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 2023 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल (54), जोस बटलर (54) और संजू सैमसन (55) ने अर्धशतक जड़े। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी।