RR vs MI: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टॉस के समय जो हुआ वह पूरी तरह से लीक से हटकर था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सिक्का हवा में उछाला था। इस बीच रोहित शर्मा 'heads' कहकर चर्चा में आ गए।
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कॉल करने का एक विचित्र तरीका ढूंढा था क्योंकि उन्होंने 'heads' कहने की बजाए यह कहकर शब्द को खींच लिया: 'HEAAAADDDDSS' रोहित शर्मा का ऐसा करना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन हुआ है। एमआई कप्तान की कॉल को सुनने पर, साइमन डूल ने इसे "टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कॉल" कहा।
ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा ने कुछ मजेदार काम करके फैंस को मनोरंजन किया हो इससे पहले भी कई बार रोहित शर्मा को अपने अनोखे अंदाज में फैंस का मनोरंजन करते हुए देखा जा चुका है। वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अहम मुकाबले में बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 90 रन बनाए थे।
How cute is heee #RRvsMIpic.twitter.com/0VesAkiGUX
— Lucky(@LBerojya) October 5, 2021