'ई साला कप नामदे' Continues, RCB फैंस का 15 वीं बार टूटा दिल
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को RR vs RCB Qualifier 2 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
RR vs RCB Qualifier 2: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। जोस बटलर के शानदार शतक के दमपर आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालिफायर मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार से एक बार फिर से उसके फैंस के दिलों में मातम पसर गया है। RCB के फैंस इस हार के बाद हदपार दुखी हैं। वहीं ट्विटर पर जमकर आरसीबी की इस हार के बाद रिएक्शन भी आ रहे हैं।
एक यूजर ने आरसीबी को ट्रोल करते हुए लिखा, 'लगातार 15वें साल विनिंग हार्ट लीवर किडनी की ट्रॉफी का जश्न मनाते आरसीबी के फैंस।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ई साला कप नामदे अब ना जाने कितने सालों तक चलने वाला है और चलता रहेगा।' वहीं अन्य यूजर्स भी आरसीबी की इस हार के बाद उनके फैंस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
#RRvsRCB #RCBvRR
— Shruti (@kadak_chai_) May 27, 2022
Rcb fans : #EeSalaCupNamde ?
Rcb : pic.twitter.com/P6OrSmi1kY
RCB fans celebrating the trophy of Winning Heart Liver Kidney for successive 15th Year#RCBvsRR #EeSalaCupNamde pic.twitter.com/wpYzzCu5An
— KKR Bhakt(@KKRSince2011) May 27, 2022
#RCBvsRR #Chokli #ViratKohli
— Utkarsh Raj (@uraj433) May 27, 2022
My deepest condolences chokli fans pic.twitter.com/UnQT7IQjeR
वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। 158 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने बडे़ ही आसानी से प्राप्त कर लिया।
RCB Fan's & Their Expectations #EeSalaCupNamde #RCBvsRR pic.twitter.com/VIWODY8Xpz
— Sam Rajput (@rajputsam01) May 27, 2022
I'M Future 2050* Ee sala cup Namde#RCB #EeSalaCupNamde pic.twitter.com/0W58ovUhiT
— DHARMA(@DharmaPrabhas07) May 27, 2022
#EeSalaCupNamde to Other Trending hashtags Now : pic.twitter.com/qXmncl7XWj
— Varun (@varunamogh) May 26, 2022
यह भी पढ़ें: VIDEO: रियान पराग ने छोड़ा आसान सा कैच, क्राउड ने जमकर चिढ़ाया
राजस्थान की टीम 29 मई 2022 को इसी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। बता दें कि लगातार तीसरी बार बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंचकर बाहर हुई है। इससे पहले आईपीएल के 2020 और 2021 में भी टीम एलिमिनेटर में हारकर बाहर हुई थी।