IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग के लिए आईपीएल 2022 क्वालीफायर 2 मुकाबला फील्डिंग के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते खचखचे भरे अहमदाबाद स्टेडियम में उनके द्वारा कैच छोड़ने के बाद दर्शकों ने जमकर उन्हें बू किया। यह वाक्या आरसीबी के बल्लेबाजी के पावरप्ले के अंतिम ओवर में हुआ।
शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रजत पाटीदार ने आरआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक छोटी गेंद को ऑफ साइड की दिशा में खेल दिया। हालांकि, पाटीदार का ये शॉट अच्छा नहीं था और वो सीधा पॉइंट फील्डर रियान पराग के हाथ में चली गई। लेकिन, यहां रियान पराग से चूक हो गई और उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया।
रियान पराग ने आसान मौका छोड़ दिया जिसके बाद पराग के पास बाकी आरआर फील्डर और गेंदबाज प्रसिद्ध को दबे मन से देखने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था। युवा क्रिकेटर रियान पराग कैच छूट जाने से दुखी थे लेकिन उनके दुख को बढ़ाने के लिए, अहमदाबाद में भरी भीड़ के एक वर्ग ने उसके खिलाफ शोर मचाना शुरू कर दिया जिसने उसके घावों पर नमक छिड़कने का काम किया।
— Prasidhkkk11 (@prasidhkkk11) May 27, 2022