ICC Women WC 2025, Pakistan Women vs Bangladesh Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आसानी से 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 129 रनों पर सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने रुब्या हैदर के शानदार अर्धशतक की बदौलत 31.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपना विजयी अभियान शुरू किया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (2 अक्टूबर) को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला भारी पड़ गया। पाकिस्तान की पूरी टीम 38.3 ओवर में केवल 129 रन बनाकर ढेर हो गई।
पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ ओमैमा सोहेल और सिदरा अमीन बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर आउट हो गईं। मुनीबा अली भी सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। टीम की ओर से सबसे ज़्यादा रन रमीन शमीम ने बनाए, जिन्होंने 39 गेंदों पर 23 रन जोड़े। कप्तान फातिमा सना ने 22 रन का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।