Cricket Image for IND vs SL T20I: हार्दिक पांड्या के IPL टीममेट पर गिरेगी गाज, CSK का खिलाड़ी बन सकत (Hardik Pandya)
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में अब तक ब्लू आर्मी का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा है। वानखेडे मैच में भारतीय टीम ने 68 रन पर 5 विकेट गंवा दिये थे, वहीं दूसरे मैच में भी टीम के पांच बल्लेबाज़ 57 रन तक पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब डिसाइडर मैच में कप्तान हार्दिक बदलाव कर सकते हैं।
शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में शुभमन गिल ने अपना टी20 डेब्यू किया है, लेकिन अब तक वह सबसे छोटे फॉर्मेट में बेहसर दिखे हैं, ऐसे में अब डिसाइडर मैच में हार्दिक पांड्या कुछ बदलाव करके अपने आईपीएल टीममेट की जगह CSK के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल कर सकते हैं।
