चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस समय 2025 बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इसी दौरान वो बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने जब युवा खिलाड़ियों से पूछा कि उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम कौन सी है, तो कुछ ने तो सीएसके बोला लेकिन कुछ बच्चों ने आरसीबी बोला जिसके बाद गायकवाड़ उनके मज़े लेने लगे।
गायकवाड़ ने मज़ाकिया अंदाज़ में बच्चों से कहा, "हर कोई आपका नाम याद रखेगा और फिर कोई भी आपको सीएसके के लिए नहीं चुनेगा।"
इतना ही नहीं, जब एक बच्चे ने पूछा, “आपका भारत का बेस्ट विकेटकीपर कौन है?” तो सबको लगा कि जवाब धोनी या किसी और दिग्गज का होगा। लेकिन रुतुराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में खुद की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुमने मेरी कीपिंग देखी है? जाओ यूट्यूब पर देखो, शोएब अख्तर को देखने की बजाय मेरी कीपिंग देखो।” इतना सुनते ही वहां मौजूद बच्चे हंसने लगे।
Rutu like never before
— Super Kings Academy (@SuperKingsAcad) August 21, 2025
Cricket talk, cheeky banter and endless smiles #SuperKingsAcademy #TrainLikeASuperKing #WhistlePodu #RuturajGaikwad #Yellove
(SKA, Cricket, Sports, WhistlePodu, Yellove) pic.twitter.com/XXcXohZJzX