भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को कहा है कि साउथ अफ्रीका के आगामी वनडे सीरीज के लिए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सही समय पर मौका मिला है और युवा बल्लेबाज राष्ट्रीय टीम के लिए चमत्कार कर सकते हैं। शर्मा की अगुवाई वाली वरिष्ठ चयन समिति ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जो क्रमश: 19, 21 और 23 जनवरी को पार्ल और केप टाउन में खेली जाएगी।
चेतन शर्मा ने टीम चयन पर कहा, "बिल्कुल उन्हें सही समय पर मौका मिला है। वह टी20 टीम में थे और अब वह वनडे टीम में भी हैं, जहां भी उनकी जगह बनाई जा सकती है। चयनकर्ता उन्हें मौका दे रहे हैं।"
24 वर्षीय ऋतुराज आईपीएल के 2021 सीजन में 45.35 की औसत से 635 रन बनाने वाले प्रमुख रन-स्कोरर थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को यूएई में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।