Chennai Super Kings (BCCI)
उप-कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। रैना आईपीएल के पहले सीजन से ही ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स बल्कि पूरे आईपीएल के इतिहास में सबसे असरदार और सफल खिलाड़ियों में से एक रहे है। उनके चले जाने के बाद उनके जैसा बल्लेबाज और शानदार फील्डर ढूंढना चेन्नई के लिए बहुत ही मुश्किल काम होगा।
हालांकि रैना के जाने के बाद चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन ने रैना के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम से पर्दा हटा दिया है।
श्रीनिवासन ने आउटलुक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रैना की जगह वह महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे और वो रैना जगह ले सकते है।
