10 मैचों में 8 सेंचुरी, रुतुराज गायकवाड़ फिर भी हो रहे हैं नफरत का शिकार
विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले दो सीज़न पूरी तरह से रुतुराज गायकवाड़ के नाम रहे। अगर रिकॉर्ड की बात करें तो रुतुराज ने पिछले 10 मैचों में 8 शतक लगाए हैं।
महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ एक और शतक जड़कर टूर्नामेंट में शतकों की हैट्रिक पूरी कर ली। बेशक फाइनल में उनका शतक उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया लेकिन गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाज़ी से ये दिखा दिया कि वो टीम इंडिया की जर्सी में मौका डिजर्व करते हैं।
विजय हजारे में पिछली 10 पारियों में उन्होंने आठ शतक लगाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। गायकवाड़ के ये आंकड़े किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी हैं लेकिन इतना धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भी कुछ लोग हैं जो गायकवाड़ को ट्रोल कर रहे हैं।
Trending
इस ट्रोलिंग के पीछे गायकवाड़ द्वारा फाइनल में खेली शतकीय पारी थी। गायकवाड़ ने अपना पहला अर्धशतक बनाने के लिए 96 गेंदों का सामना किया। आउट होने से पहले उन्होंने अपना स्ट्राइक रेट सुधार लिया था लेकिन फैंस ने उन्हें ट्रोल करने का ये मौका नहीं छोड़ा और उनको जमकर ट्रोल किया।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
धीमी पारी के चलते, लोगों ने गायकवाड़ पर व्यक्तिगत प्रदर्शन को टीम से ऊपर रखने का आरोप लगाया। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल की तरह गायकवाड़ भी घरेलू गेंदबाजों को ही मारते हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से गायकवाड़ को ट्रोल कर रहे हैं।
He is the next manish pandey of ICT
— Haniel Peter (@peter_haniel) December 2, 2022
Good in domestic decent in IPL but flop in international
Indian jersey m run maare toh kuch bole bhi, domestic m har koi maar leta h
— Nazma Khan (@khnazma77) December 2, 2022
tukuraj fail to put bat on ball in international and here statpadding like bradman he will be another domestic bully like jaffer. i dont see him getting chance again for ind atleast for next4-5 years.
— Kawal7818 (@kawal7818) December 2, 2022