चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ पिछले तीन मैचों से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे थे ऐसे में टीम में उनके स्थान को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक लगाकर उन्होंने इन सभी सवालों पर विराम लगा दिया है।
केकेआर के खिलाफ गायकवाड़ ने 42 गेंदों में 64 रनों की आतिशी पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और चार छक्के भी देखने को मिले। गायकवाड़ ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दे डाला।
गायकवाड़ की इस पारी ने ये भी बता दिया कि आखिरकार क्यों चेन्नई सुपरकिंग्स से स्टार खिलाड़ी पैदा होते हैं। चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गायकवाड़ के तीन लगातार मैचों में फेल होने के बाद कहा था कि उनका इस युवा खिलाड़ी से विश्वास ज़रा सा भी नहीं डगमगाया है और उन्हें पता है कि खिलाड़ियों को कैसे बनाया जाता है और इसलिए गायकवाड़ आने वाले मैचों में भी खेलते रहेंगे।