Advertisement

SMAT में दिखा ऋतुराज गायकवाड़ नाम का तूफान, 11 चौके 6 छक्के लगाकर ठोक डाला शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने विदर्भ के खिलाफ 51 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम महाराष्ट्र को जीत दिलवाई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 25, 2023 • 16:25 PM
SMAT में दिखा ऋतुराज गायकवाड़ नाम का तूफान, 11 चौके 6 छक्के लगाकर ठोक डाला शतक
SMAT में दिखा ऋतुराज गायकवाड़ नाम का तूफान, 11 चौके 6 छक्के लगाकर ठोक डाला शतक (Ruturaj Gaikwad)
Advertisement

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बीते समय में शानदार फॉर्म में दिखे हैं और अब उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी आग अगल रहा है। दरअसल, SMAT में बुधवार (25 अक्टूबर) को विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विपक्षी गेंदबाज़ों पर खूब गरजा और उन्होंने महज 51 गेंदों पर ही तूफानी बल्लेबाज़ी करके शतक ठोक डाला।

200 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Trending


इस मैच में विदर्भ के गेंदबाज़ों के सामने गायकवाड़ ने 51 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के लगाकर 102 रन जड़े। यहां गायकवाड़ ने महज चौके और छक्कों की मदद से ही 17 गेंदों पर 80 रन बनाए। गायकवाड़ की इनिंग की खास बात यह रही कि उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद रहकर अपनी टीम को 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर जीत दिलवाई।

एशियन गेम्स में की थी कप्तानी

आपको बता दें कि हाल ही में चीन में हुए एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। एशियन गेम्स में भारत ने अपने सभी मुकाबले बेहद आसानी से जीते थे और भारत ने यहां गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था। गायकबाड़ घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल से ही गजब की फॉर्म में दिखे हैं और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी फॉर्म दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वो अब तक 4 इनिंग में 232 रन बना चुके हैं।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच की तो यहां महाराष्ट्र के कप्तान केदार जाधव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद विदर्भ ने ध्रुव शोरे की 62 रनों की इनिंग के दम पर 20 ओवर में 177 रन बनाए। इसके जवाब में गायकवाड़ ने शतक ठोका और महाराष्ट्र की टीम ने 178 रनों का लक्ष्य महज 16.1 ओवर में हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement