SMAT में दिखा ऋतुराज गायकवाड़ नाम का तूफान, 11 चौके 6 छक्के लगाकर ठोक डाला शतक (Ruturaj Gaikwad)
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बीते समय में शानदार फॉर्म में दिखे हैं और अब उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी आग अगल रहा है। दरअसल, SMAT में बुधवार (25 अक्टूबर) को विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विपक्षी गेंदबाज़ों पर खूब गरजा और उन्होंने महज 51 गेंदों पर ही तूफानी बल्लेबाज़ी करके शतक ठोक डाला।
200 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
इस मैच में विदर्भ के गेंदबाज़ों के सामने गायकवाड़ ने 51 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के लगाकर 102 रन जड़े। यहां गायकवाड़ ने महज चौके और छक्कों की मदद से ही 17 गेंदों पर 80 रन बनाए। गायकवाड़ की इनिंग की खास बात यह रही कि उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक बल्लेबाजी की और नाबाद रहकर अपनी टीम को 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर जीत दिलवाई।