बुच्ची बाबू टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक ठोका लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि शतक पूरा करने के बाद उन्होंने ज़रा सा भी जश्न नहीं मनाया। जैसे ही वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे, बिना किसी सेलिब्रेशन के खेलते रहे। जैसे ही उनका ये वीडियो क्रिकेट फैस ने देखा, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
मंगलवार(26 अगस्त) को बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच के पहले दिन महाराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। 122 गेंदों पर तीन अंकों तक पहुंचने के बावजूद उन्होंने न तो बल्ला उठाया और न ही कोई इशारा किया। बस नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और खेल जारी रखा। उनका ये कूल रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
VIDEO:
Century for Ruturaj Gaikwad , this is just a start
mdash; INSANE (1120_insane) August 26, 2025
Rutu didnt even celebrate , it was just one another ball for him pic.twitter.com/YvS9WDN6e9