Ruturaj Gaikwad Smashes 4 Sixes Single Over: बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला आखिरकार जोरदार तरीके से चला। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा और इसी दौरान एक ओवर में चार छक्के लगाकर मैदान और सोशल मीडिया दोनों पर धूम मचा दी।
महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए रुतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार(26 अगस्त) को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 में मैच के पहले दिन गजब की पारी खेली। शुरुआत में संघर्ष के बाद उन्होंने शानदार शतक जड़ा और अपनी पारी के दौरान एक ओवर में चार छक्के जड़कर सभी को हैरान कर दिया।
28 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 122 गेंदों में शतक पूरा किया और 144 गेंदों में कुल 133 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे और खास बात यह कि चारों छक्के एक ही ओवर में आए। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।