ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में होने वाले दो फर्स्ट क्लास मुकाबलों में इंडिया ए की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। गायकवाड़ ने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी की कप्तानी की थी और चार टीम के टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में टीम दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं ईश्वरन ने इंडिया सी की कप्तानी की थी और दो शतक भी लगाए थे।
बता दें कि गायकवाड़ और ईश्वरन के अलावा साईं सुदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बैकअप ओपनर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 और दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आंध्रा के रिकी भुई को टीम में मौका मिला है। वह तमिलनाडु क बाबा अपराजित और देवदत्त पडिक्कल भी टीम का हिस्सा हैं।