India A vs South Africa A, 1st Unofficial ODI Highlights: रुतुराज गायकवाड़ ने 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर इंडिया ए को रोमांचक जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ए की ओर से डेलानो पोटगिएटर ने 90 रन बनाए, जबकि टीम ने 285 रन का लक्ष्य दिया। वहीं नितीश रेड्डी और निशांत सिंधु की नाबाद साझेदारी से भारत ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
गुरुवार(13 नवंबर) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
Ruturaj Gaikwad smashed a brilliant 117 for India A against South Africa A, guiding the side confidently in a 286-run chase!CricketTwitter RuturajGaikwad TeamIndia INDvsSA pic.twitter.com/jje4bKFGOx
CRICKETNMORE (cricketnmore) November 13, 2025
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की शुरुआत बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ रुबिन हरमन, जॉर्डन हरमन और कप्तान मार्केस एकरमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद डियान फॉरेस्टर (77 रन) और डेलानो पोटगिएटर (90 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलीं और टीम को संभाला। ब्योर्न फोर्टुइन ने भी 56 गेंदों में 59 रन जोड़कर स्कोर 285 रन तक पहुंचाया।