Delhi Capitals (BCCI)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिट ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी। 40 साल के हैरिस जल्द ही यूएई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
हैरिस अपने हमवतन खिलाड़ी जेम्स होप्स की जगह लेंगे, जिन्होंने निजी कारणों के चलते इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। होप्स पिछले दो साल से टीम के साथ थे।
हैरिस इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट औऱ आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में कोचिंग की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।