Advertisement

IPL 2025 से बाहर हुए रयान रिकेल्टन और विल जैक्स, अब GT के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है MI की प्लेइंग XI

IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा जिसके लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं।

Advertisement
IPL 2025 से बाहर हुए रयान रिकेल्टन और विल जैक्स, अब GT के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है
IPL 2025 से बाहर हुए रयान रिकेल्टन और विल जैक्स, अब GT के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है (Mumbai Indians)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2025 • 04:33 PM

Mumbai Indians Probable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 30 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2025 • 04:33 PM

रयान रिकेल्टन की जगह जॉनी बेयरस्टो को मिलेगी जगह

मुंबई इंडियंस के लिए लीग स्टेज में विकेटकीपिंग करने वाले साउथ अफ्रीकी बैटर रयान रिकेल्टन जिन्होंने टूर्नामेंट में 14 मैचों में लगभग 30 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए, वो नेशनल ड्यूटी के कारण वापस अपने स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयस्टो को जगह मिल सकती है। MI ने बेयस्टो को प्लेऑफ के लिए बतौर रिप्लेसमेंट 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो 227 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए लगभग 30 की औसत से 5,385 रन बनाए हैं।

विल जैक्स भी हुए बाहर

ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स जिन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था वो भी नेशनल ड्यूटी की वजह से वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। विल जैक्स ने बतौर ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट में 13 मैचों में 233 रन बनाए और 14 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट भी अपने नाम किए।

विल जैक्स की जगह MI एलिमिनेटर मैच के लिए श्रीलंकन ऑलराउंडर चरिथ असलंका को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है जिन्हें उन्होंने 75 लाख रुपय में रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में जोड़ा है। बता दें कि अगर MI विल जैक्स की जगह एक अतिरिक्त विदेशी गेंदबाज़ को टीम में जोड़ना चाहती है तो वो रिचर्ड ग्लीसन को भी प्लेइंग कॉम्बिनेशन में शामिल कर सकती है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

इम्पैक्ट प्लेयर - अश्विनी कुमार/कर्ण शर्मा।

Advertisement
Advertisement