WATCH: गंभीर और श्रीसंत के बीच लाइव मैच में हुआ बवाल, मैच के बाद श्रीसंत बोले- 'वो सीनियर्स की इज्जत नहीं करता'
लेजेंड्स लीग 2023 के एक मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर और शांताकुमारन श्रीसंत आपस में भिड़ गए। इन दोनों के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लेजेंड्स लीग मैच के दौरान शांताकुमारन श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई और दोनों के बीच होती इस ज़ुबानी जंग को देखकर अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। गंभीर और श्रीसंत के बीच ये मामला मैच के दूसरे ओवर में देखने को मिला जब गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद श्रीसंत अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे लेकिन वो गंभीर को स्लेज करते हुए दिखे।
इसके बाद एक बार फिर इन दोनों के बीच नॉन स्ट्राइकर छोर पर बहस होती दिखी और खिलाड़ियों और अंपायर्स ने बीच में आकर बचाव किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर यही लगता है कि इस सबकी शुरुआत श्रीसंत ने की थी लेकिन कुछ फैंस श्रीसंत की तरफदारी भी कर रहे हैं।
Trending
Heated conversation between Gautam Gambhir and S Sreesanth in the LLC. pic.twitter.com/Cjl99SWAWK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2023
हालांकि, मैच के बाद श्रीसंत लाइव आए और उन्होंने गंभीर के साथ हुई इस लड़ाई के बारे में बात की। श्रीसंत ने ये भी कहा कि गंभीर अपने सीनियर्स की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं और बेवजह लड़ाई करते हैं। श्रीसंत ने कहा, “मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। जो बिना किसी कारण के सदैव अपने सभी साथियों से झगड़ता रहता है। वो वीरू भाई समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान भी नहीं करता है। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के, वो मुझे कुछ ना कुछ कहते रहे जो बहुत ही अभद्र बात थी, जिसे श्री गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।''
exposing after their fight in LLCpic.twitter.com/IvVlT9De0v
— (@musafir_hu_yar) December 7, 2023
Also Read: Live Score
आगे बोलते हुए श्रीसंत ने कहा, “यहां मेरी कोई गलती नहीं है। मैं बस इस घटना को लेकर सबकुछ क्लीयर करना चाहता था। गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल ही जायेगा। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो बातें कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है। मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है। मैंने वो लड़ाई आप सभी के सहयोग से लड़ी। अब लोग बिना वजह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने वो बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं। मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।''