SA vs IND: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय टीम की नजरे साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट से तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी।
भारतीय टीम के पास इस बार यहां टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने का फैसला किया गया था, जबकि टी20 सीरीज को बाद में कराने का निर्णय लिया गया।
साउथ अफ्रीका अपनी गति, उछाल और मुश्किल पिचों के साथ भारत पर दबाव बनाने में सफल रहा है। इस कारण भारत ने यहां कभी सीरीज नहीं जीती है। 2018 में भारत ने केपटाउन में पहले टेस्ट से अच्छी शुरुआत करते हुए सीरीज जीतने की उम्मीद की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए भारत को 2-1 से सीरीज में पछाड़ दिया था।