Tim David vs Kagiso Rabada: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड, जिन्होंने 52 गेंदों में 83 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
डेविड ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए और इस दौरान उन्होंने अफ्रीका के स्टार गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को भी नहीं बख्शा। टिम डेविड एक मुश्किल स्थिति में बल्लेबाज़ी करने उतरे और जब वो अपनी पहली गेंद खेलने वाले थे तो कमेंटेटर्स समेत हर किसी को उम्मीद थी कि वो कगिसो रबाडा का सम्मान करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
डेविड ने सभी की उम्मीदों के विपरीत, मैच में पहली ही गेंद पर रबाडा को ज़ोरदार छक्का जड़ दिया। डेविड के शॉट के बाद पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा जबकि कमेंटेटर्स दंग रह गए क्योंकि वो ऑन एयर ये बोलते हुए ये उम्मीद लगा रहे थे कि डेविड रबाडा का सम्मान करेंगे लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उल्टा, जिसे देखकर अफ्रीकी टीम भी दंग रह गई।