South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Google)
South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने शुक्रवार (18 मार्च) को सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 18 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 314 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका 48.5 ओवर में 276 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बांग्लादेश की पहली वनडे जीत है। शाकिब को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही और कप्तान तमीम इकबाल (41 रन) और लिटन दास (50 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। लेकिन अगले 29 रन के अंदर बांग्लादेश को तीन झटके लगे। इसके बाद शाकिब अल हसन ने यासिर अली के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की।