Advertisement

South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा

South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर दर्ज की पहली वनडे जीत, Shakib Al Hasan बने प्लेयर ऑफ द मैच।

Advertisement
South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा
South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 19, 2022 • 09:23 AM

South Africa vs Bangladesh 1st ODI: बांग्लादेश ने शुक्रवार (18 मार्च) को सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को 18 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 314 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका 48.5 ओवर में 276 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर बांग्लादेश की पहली वनडे जीत है। शाकिब को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 19, 2022 • 09:23 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत शानदार रही और कप्तान तमीम इकबाल (41 रन) और लिटन दास (50 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। लेकिन अगले 29 रन के अंदर बांग्लादेश को तीन झटके लगे। इसके बाद शाकिब अल हसन ने यासिर अली के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। 

शाकिब ने 64 गेंदों में सात चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा यासिर अली 44 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज औऱ मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट, वहीं लुँगी एंगिडी, कागिसो रबाडा और एंडिल फेहलुक्वायो ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 36 रन के कुल स्कोर पर ही जानेमन मलान (4), काइल वेरेने (18) और एडेन मार्करम (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रस्सी वैन डेर डूसन और कप्तान टेम्बा बावुमा (31) के बीच चौथे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। वैन डेर डूसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में नौ चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने 57 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

निकले क्रम में केशव महाराज (23) और लुंगी एंगिडी ने (15) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर हार के अंतर को कम किया। 

बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद ने तीन, शोरीफुल इस्लाम ने दो और महमुदुल्लाह ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement