Advertisement

VIDEO : 'नज़र हटी और दुर्घटना घटी', लाइव मैच में देखने को मिली कॉमेडी

SA vs BAN Mehidy hasan dropped easy catch of sarel erwee watch video : दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेहंदी हसन मिराज ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'नज़र हटी और दुर्घटना घटी', लाइव मैच में देखने को मिली कॉमेडी
Cricket Image for VIDEO : 'नज़र हटी और दुर्घटना घटी', लाइव मैच में देखने को मिली कॉमेडी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 10, 2022 • 07:29 PM

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच पर भी मेज़बान टीम की पकड़ मज़बूत हो चुकी है। पहली पारी में 453 रन बनाने के बाद अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश को उनकी पहली पारी में सिर्फ 217 रनों पर ढेर कर दिया। इस तरह पहली पारी में अफ्रीकी टीम को 236 रनों की बढ़त मिल गई। हालांकि, इसके बाद जब दोबारा अफ्रीकी टीम बल्लेबाज़ी के लिए आई तो एक मज़ेदार घटना देखने को मिली।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 10, 2022 • 07:29 PM

अफ्रीकी टीम के लिए डीन एल्गर और सरेल इर्वी ओपनिंग करने के लिए आए और बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन पहला ओवर डालने आए। इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर इर्वी आउट हो सकते थे लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े मेहंदी हसन को गेंद ही नहीं दिखी। जी हां, लाइट के कारण मेहंदी गेंद नहीं देख पाए जबकि उन्हें हिलने की भी जरूरत नहीं थी और गेंद सीधा उनके पेट पर जा लगी।

Trending

जैसे ही गेंद उनके पेट पर लगी वो नीचे गिर गए और दर्द से कराहते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इसके बाद इर्वी ने 66 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली और इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। अगर इस सीरीज की बात करें तो पहला मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के पास सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका था लेकिन लगता है कि वो ये मौका भी चूक गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी पूरी टेस्ट सीरीज में नाकाम साबित हुई है। अगर इक्का दुक्का अच्छी पारियों को छोड़ दिया जाए तो बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। इस टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के लिए सीनियर खिलाड़ी मुश्फिकर रहीम ने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी बांग्लादेश को एक बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाई।

Advertisement

Advertisement