Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs BAN: 6 साल का इंतजार हुआ खत्म, 743 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आखिरकार मिली साउथ अफ्रीका के प्लेइंग XI में जगह

स्पिनर Simon Harmer को 2015 के बाद पहली बार मिला साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में मौका, उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 31, 2022 • 16:08 PM
SA vs BAN South Africa spinner Simon Harmer plays his first test since 2015
SA vs BAN South Africa spinner Simon Harmer plays his first test since 2015 (Image Source: Twitter)
Advertisement

South Africa vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस हारकर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली जो छह साल से टीम से बाहर चल रहा था।

प्लेइंग इलेवन में स्पिनर साइमन हार्मर (Simon Harmer) को जगह मिली है। 33 साल के हार्मर ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था। हार्मर ने जनवरी 2015 वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं।

Trending


इससे पहले कई बार हार्मर को टीम में चुना गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।

हार्मर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। 172 मुकाबलों में उनके नाम 743 विकेट दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने 43 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। जितने समय वह टीम से बार रहे उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22.52 की औसत से 491 विकेट चटकाए। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में स्पिनर केशव महाराज भी है। साल 1970 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है अपनी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका दो फ्रंटलाइन स्पिनर के साथ उतरी है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement