Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs BAN, 1st Test: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 53 रन पर ऑलआउट कर जीता मैच, केशव महाराज ने 10 ओवर में किया काम-तमाम

South Africa vs Bangladesh 1st Test: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन बांग्लादेश को 53 रन पर ऑलआउट करते हुए 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरी पारी में गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी को 19वें ओवर

IANS News
By IANS News April 04, 2022 • 19:53 PM
SA vs BAN, 1st Test: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 53 रन पर ऑलआउट कर जीता मैच, केशव महाराज ने 10 ओवर
SA vs BAN, 1st Test: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 53 रन पर ऑलआउट कर जीता मैच, केशव महाराज ने 10 ओवर (Image Source: Google)
Advertisement

South Africa vs Bangladesh 1st Test: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन बांग्लादेश को 53 रन पर ऑलआउट करते हुए 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरी पारी में गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी को 19वें ओवर में समाप्त कर दी। साउथ अफ्रीका टीम के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने सात विकेट झटके। 

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में सिर्फ दो गेंदबाजों का उपयोग किया, ये दोनों स्पिनर थे। बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर सात विकेट झटके और आफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Trending


मैच का अंत हैरानी भरा रहा क्योंकि बांग्लादेश को उम्मीद थी कि वह अंतिम पारी में 274 रन के लक्ष्य को हासिल कर साउथ अफ्रीका पर पहली टेस्ट जीत दर्ज करने में सफल रहेगा।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 11 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे और पांचवें दिन भी विकटों की गेंदबाजों ने कतारें लगा दी थीं।

बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शंटो (26) और बल्लेबाज तास्किन अहमद (14) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने पांचवें और अंतिम दिन एक घंटे से भी कम समय में बाकी बचे सात विकेट गिराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

संक्षिप्त स्कोर :

साउथ अफ्रीका : 367 और 204 (डीन एल्गर 64, रयान रिकेलटन 39, मेहदी हसन 3/85, एबादोट हुसैन 3/40)।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बांग्लादेश : 298 और 53 (नजमुल हुसैन शांतो 26, केशव महाराज 7/32, साइमन हार्मर 3/21)।
 


Cricket Scorecard

Advertisement