भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है जिसका मतलब ये है कि भारत अब ये सीरीज नहीं हार सकता जबकि अफ्रीकी टीम को सीरीज की हार से बचने के लिए चौथा मैच हर हाल में जीतना होगा। इस तीसरे मैच के दौरान खिलाड़ियों ने तो फैंस का भरपूर मनोरंजन किया ही लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में कुछ ऐसी भी हुआ जिसके चलते दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैच बीच में छोड़कर डगआउट में जाना पड़ा।
दरअसल, इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत में एक अजीबोगरीब घटना घटी। उड़ती हुई चींटियों के दिखने के कारण अंपायरों को खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी जर्सी के अंदर अपना चेहरा छिपा लिया।
ये घटना उस समय हुई जब प्रोटियाज ने दो ओवर में सात रन बनाए थे। मैदान पर उड़ने वाली चींटियों की संख्या बढ़ने के कारण, दोनों मैदानी अंपायरों को एक-दूसरे से बात करने के लिए एक साथ आना पड़ा। सूर्यकुमार यादव को भी अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान से बाहर जाने से पहले अंपायरों से बात करते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Insects stop play #ramandeepsingh #Sanjusamson #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND #Rinkusingh #hardikpandya #abhishekpandya #Tilakvarma #Jigarsaraswat #Arshdeepsingh #aveshkhan pic.twitter.com/xKmcFxNtpM
— jigar saraswat (@jigar31) November 13, 2024