SA vs IND : जब उम्र है तब खिला नहीं रहे हो, बाद में कहोगे बूढ़ा हो गया है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली की वापसी के साथ ही हनुमा विहारी का बाहर होना तय था। लेकिन क्या हनुमा के साथ जो कुछ भी हो रहा है वो सही हो रहा है! दाएं हाथ का ये
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली की वापसी के साथ ही हनुमा विहारी का बाहर होना तय था। लेकिन क्या हनुमा के साथ जो कुछ भी हो रहा है वो सही हो रहा है! दाएं हाथ का ये बल्लेबाज, जिसने पिछले एक साल में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला और उसमें भी खुद को साबित किया, इसके बावजूद उन्हें ही कोहली के लिए रास्ता बनाना पड़ा।
हनुमा विहारी के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा जमकर फूट रहा है क्योंकि कई फैंस का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक की जगह विहारी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता था लेकिन लगता है कि विराट कोहली की सोच फैंस से थोड़ा अलग है।
Trending
अगर पिछले टेस्ट में विहारी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में अहम 40 नाबाद रन बनाए थे। वहीं, अगर उनके करियर की बात करें तो उनके अब तक के 13 टेस्ट मैचों में से 12 टेस्ट तो विदेशी धरती पर खेले गए हैं। इस दौरान ये 28 वर्षीय बल्लेबाज़ 34.2 की औसत से 684 रन बनाने में सफल रहा है।इसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक भी शामिल हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर विहारी की फॉर्म को इस समय इस्तेमाल नहीं किया गया तो कब करेंगे। क्योंकि आप सब जानते हैं कि भारत में 30 साल के बाद खिलाड़ी को सीनियर कहा जाने लगता है और फिर इक्का-दुक्का खराब प्रदर्शन के बाद ही उन्हें बाहर भी निकाल दिया जाता है और विहारी तो वैसे भी 28 साल के हो चुके हैं। ऐसे में फैंस जो अपनी भड़ास निकाल रहे हैं वो बिल्कुल सही हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि फैंस किस तरह भड़के हुए हैं।
Feel for Hanuma Vihari. Did nothing wrong in the previous opportunity he got after a long, but yet again he has to miss out from the playing XI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2022
@Hanumavihari must be the unluckiest bloke in Test cricket currently. Looked the most solid Indian batsman at Wanderers, makes way for Kohli today.
— Cricketwallah (@cricketwallah) January 11, 2022
Hanuma Vihari's prime batting years are getting wasted. Deserves a long rope but Dravid has already made it clear that he won't get regular chances as long as seniors are there. One of those players who has found himself at the wrong end of the system and process! #SAvIND
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) January 11, 2022
It's genuinely tough being Hanuma Vihari. You play one test after an year, do well, but have to miss out again for no fault of yours.
— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) January 11, 2022
It's tough to be Hanuma Vihari! Hell tough. The guy was our saviour in SCG, dropped in home Test against NZ, sent for South Africa 'A' tour, brought back in Johannesburg, played a gritty knock and thn dropped again!
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) January 11, 2022