भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी उन चिंताओं के बारे में बताया है, जिसके कारण भारतीय टीम को साउथ अफ्रीक दौरे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई है उन्होंने इस पर बात करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे भारतीय टीम की बल्लेबाजी में थोड़ी दिक्कत नज़र आती है। भारतीय टीम इस समय बल्लेबाजी में थोड़ा संघर्ष कर रही है, यह मेरी सबसे बड़ी चिंता है। उन्होंने आगे कहा, हमारे पास अक्षर, जडेजा और रोहित नहीं है। इसलिए बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है। रहाणे अच्छी फॉर्म में नहीं है, इसलिए थोड़ी परेशानी है। चेतेश्वर पुजारा ने भी लगातार रन नहीं बनाए हैं।"
इस पूर्व खिला़ड़ी ने भारतीय टीम को सात बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है "मैं कहूंगा कि छह बल्लेबाज और सातवें नंबर पर पंत के साथ जाओं। चार गेंदबाज पर्याप्त होना चाहिए। आप विकेट लेना चाहते है, लेकिन विपक्षी टीम की बल्लेबाजी कमजोर है. इसलिए शायद उसके लिए पांच गेंदबाजों की जरूरत नहीं होगी।"