SA vs IND India’s Predicted Playing XI For The 1st ODI vs South Africa (Image Source: Google)
टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार है, जिसका पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज की शुरूआ करना चाहेंगी।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और अनुभवी शिखर धवन का ओपनिंग करना लगभग तय है। नंबर तीन बल्लेबाज होंगे विराट कोहली, वनडे में कप्तानी से हटाए जाने के बाद इस फॉर्मेट में यह उनका पहला मुकाबला होगा। कोहली अब तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तानी से हट चुके हैं।
नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव, जिन्होने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में खेली गई अपनी आखिरी वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में 124 रन बनाकर उन्हों मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।