Advertisement

VIDEO: जसप्रीत बुमराह की 'रहस्यमयी गेंद' पर चारों खाने चित्त हुए एडेन मार्करम,गच्चा देकर ऐसे किया OUT

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs Aiden Markram) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे औऱ निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। दिन की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने साउथ अफ्रीका के...

Advertisement
SA vs IND Jasprit Bumrah Cleans Up Aiden Markram As The Batter Leaves The Ball, Watch Video
SA vs IND Jasprit Bumrah Cleans Up Aiden Markram As The Batter Leaves The Ball, Watch Video (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 12, 2022 • 02:46 PM

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah vs Aiden Markram) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे औऱ निर्णायक टेस्ट के दूसरे दिन भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। दिन की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) को क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्करम ने 22 गेंद खेलकर एक चौके की मदद से 8 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 12, 2022 • 02:46 PM

बुमराह ने चौथे स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली जो पड़कर तेजी से अंदर की ओर आई और सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। बुमराह की इस बेहतरीन गेंद का मार्करम के पास कोई जवाब नहीं था।  मार्करम को लग रहा था कि गेंद ऑफ स्टंप को छोड़कर जाएगी, लेकिन बुमराह की गेंद गच्चा देकर ऑफ स्टंप ले उड़ी। 

Trending

इससे पहले पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया था। 

बता दें कि इस सीरीज में मार्करम का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला है। पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 60 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 31 रन रहा है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 17 रनों से आगे खेलने उतरी थी। बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान विराट कोहली (79) के अर्धशतक की बदौलत 223 रन बनाए थे। 

Advertisement

Advertisement