South Africa vs India:इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जहां पहले मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने दूसरी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ताश के पत्तो की तरह बिखेर दिया था। सेंचुरियन की पिच देखकर ये साफ हो गया है कि ये टूर बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है। इसी बीच साउथ अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक के रूप में एक बड़ा झटका लगा है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचो की टेस्ट सीरीज से साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बाहर हो गए है। दरअसल क्विंटन डी कॉक ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका से पेरेंटल लीव ली है, जिस वजह से वो अब दूसरे और तीसरे टेस्ट में शामिल नहीं होंगे। डी कॉक और उनकी पत्नी बच्चे की उम्मीद कर रहे है, जिस वजह से उन्होंने सीरीज के बचे हुए मैचों से नाम वापस ले लिया है।
बीते कुछ समय में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी कुछ खास करती नज़र नहीं आई है, ऐसे में क्विंटन डी कॉक जैसे अनुभवी बल्लेबाज का दूसरे और तीसरे टेस्ट में शामिल ना होना साउथ अफ्रीका की टीम के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है।