दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में बेशक विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं लेकिन वो फैंस को ऐसा बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दे रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है।
फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट अपने कप्तान वाले अंदाज़ में गेंदबाज़ शमी को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। ये घटना अफ्रीकी पारी के 47वें ओवर में देखने को मिली।
विराट कोहली का ये टेस्ट मैैच नहीं खेलना भारतीय टीम को काफी खला है क्योंकि टीम इंडिया इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 202 रनों पर ही ढेर हो गई थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ विराट की कमी को पूरा कर पाते हैं या नहीं।
You just can’t keep @imVkohli away from the field. pic.twitter.com/OEJt7eL0rp
— (@ViratsFairy) January 4, 2022