Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका टीम में दूसरे टेस्ट के लिए हुई फेरबदल, इस खिलाड़ी को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बेयुरान हैंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है। साथ ही मिग्युएल प्रीटोरियस को टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीटोरियस को टीम से रिलीज...

IANS News
By IANS News December 30, 2020 • 19:36 PM
Image of South Africa Cricket Team
Image of South Africa Cricket Team (South Africa Cricket Team (Image Source: Google))
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बेयुरान हैंड्रिक्स को टीम में शामिल किया है। साथ ही मिग्युएल प्रीटोरियस को टीम से रिलीज कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक प्रीटोरियस को टीम से रिलीज करने का कारण तेज गेंदबाज को दाएं कंधे में लगी चोट थी। 25 साल का यह गेंदबाज अब बायो सिक्योर बबल छोड़कर अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ेगा।

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका वंडर्स स्टेडियम में तीन से सात जनवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी। हेंड्रिक्स ने अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है वो भी इसी साल जनवरी में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ। वह दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ अभ्यास करना शुरू करेंगे।

Trending


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कोविड-19 संबंधी सभी नियमों और बायो सिक्योर बबल में शामिल होने के सभी प्रोटोकॉल्स के पूरा करने के बाद टीम के साथ जोड़ा जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को पारी और 45 रनों से हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement