10 जनवरी से साउथ अफ्रीका की नई टी-20 क्रिकेट लीग SA20 का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका में दो टी-20 लीग हुई थी और दोनों ही फैंस को लुभा नहीं पाईं। यह टूर्नामेंट चार हफ्ते तक चलेगा और 6 टीमों कुल 33 मैच खेलेंगी। जिसमें कुल 102 देशी और विदेशी खिलाड़ी शिरकत करेंगे। सभी टीमें राउंड-रॉबिन स्टेज में दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। फिर दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा, जो 11 फरवरी को खेला जाएगा।
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कुरेन और इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले जोस बटलर भी SA20 में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राशिद खान और लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे जोफ्रा आर्चर भी इस लीग का हिस्सा हैं। बता दें कि आईपीएल की तरह ही इस लीग में टीमें चार विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल कर पाएंगी।
भारतीय नजरिए से इस लीग की सबसे खास बात ये है कि इसमें सभी 6 टीमें आईपीएल टीम मालिकों की हैं। डरबन सुपर जायंट्स, जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स औऱ सनराइजर्स ईस्टर्न केप।