Advertisement
Advertisement
Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम ने भारत के सामने रखी ये बड़ी चुनौती

30 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क पर वेस्टइंडीज की टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच एक पारी और 92 रन से हारने के बाद वेस्टइंडीज की युवा टीम की ईज्जत दांव पर है।

Advertisement
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम ने भारत के सामने रखी ये बड़ी चुनौती
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम ने भारत के सामने रखी ये बड़ी चुनौती ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2016 • 12:27 AM

30 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क पर वेस्टइंडीज की टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच एक पारी और 92 रन से हारने के बाद वेस्टइंडीज की युवा टीम की ईज्जत दांव पर है। हालांकि कल से शुरु होने वाले टेस्ट मैच में सभी क्रिकेट फैन्स को कोई बड़ा उलट फेर देखने की कई उम्मीद नहीं  है लेकिन सबीना पार्क की पिच को तैयार करने वाले क्यूरेटर माइकल हैल्टन ने दोनों टीमों से वायदा किया है कि सबीना पार्क की पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। दूसरे टेस्ट से भी रोहित शर्मा बाहर, इस दिग्गज की वापसी संभव

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2016 • 12:27 AM

क्यूरेटर के तरफ से ऐसा बयान आते ही भारत के तेज गेंदबाज खासकर ईशांत शर्मा बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यदि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है तो मैं वेस्टइंडीज  के बल्लेबाजों को होशियार करता हूं। इसके अलावा ईशांत शर्मा ने ये भी कहा कि वो मैच के दौरान विरोधी टीमों के गेंदबाजों पर बाउंसर से प्रहार करने वाला हूं। युवराज सिंह कर रहे हैं शादी, तारीख तय

Trending

एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी को भारत की तेज गेंदबाजों ने मिलकर 168 ओवर में सिमेट दिया था। ऐसे में ईशामत शर्मा का कहना है कि जिस पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं थी हम तेज गेंदबाजों ने कैरेबियन की हवा टाइट कर दी थी।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ को टीम में शामिल किया है। अल्जारी जोसफ ने साल 2016 के अंडर – 19 वर्ल्ड कप में 13 विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज टीम इस तेज गेंदबाज से उम्मीद लगाए हुए है कि दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज से आने से भारत की टीम के सामने मुश्किल जरूर पैदा होगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement