राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर हुए आईपीएल के 9वें मुकाबलें में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दैरान कई रोमांच घटनाएं हुई जिसमें शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में राहुल तेवतिया द्वारा पांच छक्के , मयंक अग्रवाल का शानदार शतक तथा संजू सैमसन की नायाब पारी शामिल रही।
इन सब के अलावा जिस घटना ने क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा रोमांचित किया वो निकोलस पूरन द्वारा बाउंड्री पर अद्भुत तरीके से सुपरमैन बनकर छक्का बचाना रहा।
राजस्थान की पारी के 8वें ओवर में पंजाब के तरफ से लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन गेंदबाजी करने आये। ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने एम अश्विन की एक शॉर्ट गेंद को मिड विकेट के ऊपर से उठाकर मारा और गेंद के बल्ले से निकलने के साथ ही उसपर 6 रन लिखे हुए थे। लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे वेस्टइंडीज के वीकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कुछ और ही सोच रखा था।