निकोलस पूरन की हैरतअंगेज फील्डिंग देखकर दंग रह गए सचिन और सहवाग, ट्विटर पर कहीं ये बात
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर हुए आईपीएल के 9वें मुकाबलें में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दैरान कई रोमांच घटनाएं हुई जिसमें शेल्डन कॉटरेल के एक
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर हुए आईपीएल के 9वें मुकाबलें में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दैरान कई रोमांच घटनाएं हुई जिसमें शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में राहुल तेवतिया द्वारा पांच छक्के , मयंक अग्रवाल का शानदार शतक तथा संजू सैमसन की नायाब पारी शामिल रही।
इन सब के अलावा जिस घटना ने क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा रोमांचित किया वो निकोलस पूरन द्वारा बाउंड्री पर अद्भुत तरीके से सुपरमैन बनकर छक्का बचाना रहा।
Trending
राजस्थान की पारी के 8वें ओवर में पंजाब के तरफ से लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन गेंदबाजी करने आये। ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने एम अश्विन की एक शॉर्ट गेंद को मिड विकेट के ऊपर से उठाकर मारा और गेंद के बल्ले से निकलने के साथ ही उसपर 6 रन लिखे हुए थे। लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे वेस्टइंडीज के वीकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कुछ और ही सोच रखा था।
पूरन ने हवा में सीमा रेखा के बाहर चली गई गेंद को बचाने के लिए पीछे की तरफ जबरदस्त तरिके से उछले और गेंद को हाथ से मारकर वापस मैदान के अंदर फेंक दिया। उनके इस हैरतअंगेज फील्डिंग को देखकर दर्शकों सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया के जरिये उनकी तारीफों के पूल बांधे।
पूरन के इस जादुई फील्डिंग से पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खुद को दूर नहीं रख पाए। उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर पूरन की तारीफ करते हुए लिखा कि,"अपने जिंदगी में मैंने ये सबसे बेहतरीन गेंद का बचाव देखा है। बहुत ही अतुल्नीय।"
This is the best save I have seen in my life. Simply incredible!! #IPL2020 #RRvKXIP pic.twitter.com/2r7cNZmUaw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 27, 2020
सचिन के अलावा उनके पूर्व ओपनिंग पार्टनर वीरेंद्र वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि," ग्रेविटी नाम की चीज ही भूला दी। ऐसे कैसे। अब ग्रेविटी का मतलब पूरन है। एक जोड़दार बचाव।"
Gravity naamak cheez hi bhula di. Aisa kaise.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 27, 2020
Defied Gravity, Pooran. What a save. pic.twitter.com/1HReADpmVh
इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे स्टीव स्मिथ की टीम ने 19.3 गेंदों में ही 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।