Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब फिर लगाएंगे चौके-छक्के, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अग्रणी डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग कंपनी-जेटसिंथेसिस ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित गेम- 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' लांच किया, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दिखाई देंगे। सचिन गुरुवार को एक समारोह में जेटसिंथेसिस के नॉन-एक्जिक्यूटिव चेयरमैन,

Advertisement
Sachin Tendulkar cricket game
Sachin Tendulkar cricket game ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 07, 2017 • 05:24 PM

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अग्रणी डिजिटल एंटरटेनमेंट एवं गेमिंग कंपनी-जेटसिंथेसिस ने गुरुवार को अपना बहुप्रतीक्षित गेम- 'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' लांच किया, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दिखाई देंगे। सचिन गुरुवार को एक समारोह में जेटसिंथेसिस के नॉन-एक्जिक्यूटिव चेयरमैन, क्रिस गोपालकृष्णन व जेटसिंथेसिस के वाईस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, राजन नवानी के साथ इस गेम का अनावरण किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 07, 2017 • 05:24 PM

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending

'सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस' क्रिकेट के भगवान का कहे जाने वाले आधिकारिक मोबाइल गेमिंग एप है। इस गेम का उद्देश्य इस महान क्रिकेटर की खेलने की शैली तथा शानदार मैचों को हर भारतीय तक पहुंचाना है। इस गेम के द्वारा खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर बनकर देश के लिए खेले गए उनके सबसे यादगार मैचों को देख सकते हैं। 

अपने गेम के लॉन्च के मौके पर सचिन ने कहा, "सचिन सागा के साथ हमारा लक्ष्य क्रिकेट प्रशंसकों को एक साथ लाना और उनमें से प्रत्येक को इस खेल में मेरी यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। सचिन सागा क्रिकेट चैंपियंस ऐसा खेल है, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और चुनौती के साथ ढेर सारा मनोरंजन भी है।"PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

राजन नवनी ने कहा, "देश में क्रिकेटप्रेमियों से प्राप्त हुए प्रि-रजिस्ट्रेशन देखकर हमारा उत्साह बढ़ा है। इस गेम के माध्यम से हमारा उद्देश्य मोबाइल गेम पसंद करने वालों को सचिन जैसे महान खिलाड़ी के शानदार करियर को पुन: जीवित करने का अवसर प्रदान करना है।"

Advertisement

Advertisement