मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदलुकर एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं। अर्जुन को लगातार मुंबई की टीम से इग्नोर किए जाने के बाद अब उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए गोवा के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने अर्जुन को गोवा के लिए खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी दे दी है और अब अर्जुन गोवा के लिए क्या कर सकते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।
फिलहाल, सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए देखे जा सकते हैं। ये वीडियो गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकैडमी ग्राउंड का है जहां 22 वर्षीय ऑलराउंडर ने बैटिंग की प्रैक्टिस की और अपने फैंस को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ शेयर करके अपने अभ्यास सत्र की एक झलक दी।
अर्जुन तेंदुलकर की इन स्टोरीज़ में देखा जा सकता है कि वो नेट्स में टर्फ विकेट पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनरों के खिलाफ भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अर्जुन के लिए गोवा के लिए खेलने का कदम कितना बड़ा साबित होगा ये आने वाले समय में जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन अगर अर्जुन गोवा के लिए कुछ कर गुजरें तो इसमें किसी को भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।