क्रिकेट और फुटबॉल में ऐसा संयोग शायद पहले कभी नहीं देखने को मिला है जो अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका कप 2021 जीतने पर देखने को मिला है। 28 साल लंबे खिताबी सूखे का अंत करने के बाद, अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप जीता तो अचानक से सोशल मीडिया पर फैंस को 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत भी याद आ गई।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 28 साल बाद 2011 वर्ल्ड कप जीता था और ये वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर का आखिरी वर्ल्ड कप भी था। ऐसे में ये जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में काफी अहम मानी जाती है। इसी तरह अर्जेंटीना ने भी आखिरी बार 1993 में कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता था और यह कोपा अमेरिका ही था।
ऐसे में अगर देखा जाए, तो 34 वर्षीय मेस्सी के लिए भी ये आखिरी मौका ही था कि वो अपने देश को कोपा अमेरिका कप जीता सकें क्योंकि इसके बाद उनको दूसरा मौका मिलना लगभग नामुमकिन था। ऐसे में अर्जेंटीना के मेस्सी और भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के लिए ये सपना 28 साल बाद ही पूरा होना और दोनों का जर्सी नंबर भी 10 ही होना किसी बड़े संयोग से कम नहीं है।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 11, 2021
.
.#cricket #CopaAmerica #CopaAmericaFINAL #Messi #SachinTendulkar #indiancricket #teamindia #leomessi #GOAT pic.twitter.com/HtD4NXWCgF