Advertisement

युवा बल्लेबाज अंकित केसरी की मौत पर सचिन ने किया दुख व्यक्त

सचिन तेंदुलकर ने युवा बल्लेबाज अंकित केसरी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 17 अप्रैल को बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर वनडे नाकआउट मैच के दौरान मैदान पर साथी खिलाड़ी से टकराने के बाद केसरी का निधन हो

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 20, 2015 • 02:46 PM

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (CRICKETNMORE) । सचिन तेंदुलकर ने युवा बल्लेबाज अंकित केसरी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 17 अप्रैल को बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर वनडे नाकआउट मैच के दौरान मैदान पर साथी खिलाड़ी से टकराने के बाद केसरी का निधन हो गया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 20, 2015 • 02:46 PM

तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, अंकित केसरी की मौत से दुखी हूं। मैदान पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से होनहार क्रिकेटर के करियर का दुखद अंत हो गया। ईश्वर उनके परिवार और दोस्तों को इस क्षति से उबरने की ताकत दे।

Trending

गौरतलब है कि केसरी पिछले तीन दिनों से अस्पताल में थे और उनकी हालत में सुधार हो रहा था। लेकिन आज सुबह तडके उन्हें दिल का दौरा पडा जिसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस प्रतिभाशाली 20 वर्षीय बल्लेबाज ने कूच बेहार ट्रॉफी में बंगाल की अंडर-19 टीम की अगुवाई की थी और वह 2014 के अंडर-19 विश्व कप के लिये भारत की 30 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल थे।

सचिन के साथ साथ बीसीसीआई ने भी अंकित केसरी की मौत पर शोक प्रकट किया है। बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कैब इसकी जांच करेगा कि क्या किसी की तरफ से किसी तरह की लापरवाही हुई। उन्होंने कहा, हम 26 अप्रैल को कोलकाता में कार्यकारिणी की बैठक में इस मसले पर चर्चा करेंगे। हमने एक युवा खिलाड़ी खो दिया।
एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement