सचिन ने अपने ही स्टाइल में गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बननें की दी बधाई Images (twitter)
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर| भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अगले अध्यक्ष बनने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। गांगुली की इस नई भूमिका के लिए हर ओर से बधाईयां मिल रही हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इसे लेकर गांगुली को बधाई दी।
तेंदुलकर ने मंगलवार को ट्वीट किया, "बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दादी। मुझे यकीन है कि आप हमेशा की तरह भारतीय क्रिकेट की सेवा करते रहेंगे! कार्यभार संभालने वाली नई टीम को शुभकामनाएं।"
तेंदुलकर ने पहले भी इसका खुलासा किया था कि वह टीम में एकलौते खिलाड़ी थे जो गांगुली को दादा की जगह दादी कहकर बुलाते थे।